Gold-Silver Rate: 2 लाख पार हुई चांदी की कीमत, सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें क्या है इस उछाल की वजह

Gold-Silver Rate: 2 लाख पार हुई चांदी की कीमत, सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें क्या है इस उछाल की वजह

Gold-Silver Rate: सोने और चांदी की मांग बढ़ने और फेडरल रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के बाद चांदी 2 लाख रुपये प्रति किलो के पार चली गई। मल्टी कमोडिटी मार्केट पर चांदी लगभग 1600 रुपये बढ़कर 2,00,510 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। वहीं, 12 दिसंबर गोल्डा ने भी रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया है। चांदी से ज्यादा आज गोल्ड की कीमत बढ़ी है। एमसीएक्स पर सोना आज लगभग 2500 रुपये चढ़कर 1,34,966 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

सोने-चांदी के दाम में ये उछाल शाम को आई है, जब भारतीय स्टॉक मार्केट बंद हो चुका है। भारतीय शेयर बाजार भी आज  उछाल के साथ बंद हुआ। निफ्टी 140 अंक बढ़ाकर 26000 के ऊपर और सेंसेक्स 450 अंक उछलकर 85,267 पर क्लोज हुए।

क्या है इस तेजी की वजह?

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर की कार्यकारी अध्यक्ष अक्षा कंबोज ने कहा कि उद्योग उत्पादन के उत्साहजनक रुझानों और डॉलर के कमजोर होने की वजह से चांदी की कीमतों में और तेजी हो सकती है। इंडस्ट्री और क्लीन एनर्जी की बढ़ती मांग की उम्मीद के साथ ये तेजी सकारात्मक बनी हुई है।

चांदी में 100 प्रतिशत की उछाल

साल, 2025 में चांदी की कीमतों में पहले ही 100 प्रतिशत की उछाल आ चुकी है। एक्सिस म्यूचुअल फंड की एक रिपोर्ट के अनुसार, सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों के लगातार विस्तार से चांदी की मांग बढ़ी। निवेशकों द्वारा कमोडिटी में निवेश करने और अन्य धातुओं में मजबूत रुझान से चांदी को फायदा मिल रहा है, जिससे पूरे मार्केट में पॉजिटिविटी बनी हुई है।  

Leave a comment