Sidharth-Kiara Wedding: सूर्यगढ़ पैलेस में मेहमानों का पहुंचना जारी, Viral हुआ संगीत सेरेमनी का Video

Sidharth-Kiara Wedding: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में इस कपल की रॉयल वेडिंग होने वाली है, जिसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। रविवार को सिद्धार्थ-कियारा की संगीत सेरेमनी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
वायरल हुआ Video
संगीत सेरेमनी से पहले के भी कई वीडियोस सामने आ चुके हैं। संगीत सेरेमनी से सामने आये वीडियो में फंक्शन की शाही तैयारियों को दिखाया गया है। संगीत फंक्शन में कई बॉलीवुड हस्तियों ने डांस परफॉर्मेंस दी है। बॉलीवुड के कई सितारे इस शाही शादी को अटेंड करने के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में मौजूद हैं।
जैसलमेर पहुंचे बॉलीवुड सितारे
करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर और बाकी सेलिब्रिटी रविवार की दोपहर जैसलमेर पहुंच गए। कियारा आडवाणी की खास दोस्त ईशा अंबानी भी पति के साथ इस शादी को अटेंड करने के लिए जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए राजस्थानी फोक डांस आर्टिस्ट का अरेंजमेंट किया गया।
कल होगी शादी
कई महीनों के इंतजार के बाद फैंस को सिड-कियारा की शादी की खुशखबरी मिली है। दोनों कल यानी 7 फरवरी को शादी करेंगे। पहले कहा जा रहा था कि उनकी शादी 6 फरवरी को होगी लेकिन बाद में मिले अपडेट के मुताबिक शादी 7 फरवरी को होगी। शादी के बाद उसी दिन कपल ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।
Leave a comment