Sidharth-Kiara Wedding: एक-दूजे के हुए सिड-कियारा, 'साजन जी घर आए' गाने पर दूल्हे की हुई धमाकेदार एंट्री

Sidharth-Kiara Wedding: एक-दूजे के हुए सिड-कियारा, 'साजन जी घर आए' गाने पर दूल्हे की हुई धमाकेदार एंट्री

Saajan ji came home..but Sid was shocked: इतंज़ार खत्म...फाइनली सिड-कियारा एक-दूजे के हो गए है। बता दें कि कपल ने सात फेरों के सात 7 वचनें लेकर शादी के बंधन में बंध गए है। क्यूट और चार्मिंग कपल राजस्थान में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में आज सात फेरे लिए।

दरअसल कियारा-सिद्धार्थ ने सात फेरे ले लिए है और सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के बन गए है। फैंस कपल को ढेर सारी बधाईयां दे रही है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में इंटीमेट तरीके हो रही है। शादी में मेन्यू से लेकर वेन्यू तक हर चीज शाही रखी गई। दोनों ने अपनी शादी की हर रस्म को अभी तक काफी सेक्रेट रखा।

साजन जी घर आए..पर झूम उठे सिड

बता दें कि कपल आज से पति-पत्नी बन गए हैं। इस शाही शादी में दोनों परिवारों और मेहमानों ने कपल को आशीर्वाद दिया। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की धूम साफ सुनी गई। शादी में दूल्हे सिद्धार्थ मल्होत्रा ने धमाकेदार एंट्री की थी। सिद्धार्थ ने 'साजन जी घर आए' गाने पर एंट्री की। इसके अलावा उनकी फिल्म 'बार बार देखो' के फेमस गाने 'काला चश्मा' को भी चलते हुए सुना गया था।

शादी में शामिल हुए ये बॉलीवुड सिलेब्स

कियारा-सिद्धार्थ की शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सूर्यगढ़ पैलेस में मौजूद हैं। करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत खास मेहमान बने हैं। वहीं कियारा की बचपन की दोस्त ईशा अम्बानी भी इस शादी में शामिल हो रही हैं। शादी से पहले आज उनकी हल्दी की रस्म होगी। जानकारी के मुताबिक, शादी के बाद आज ही उनका वेडिंग रिसेप्शन भी होगा।

 

Leave a comment