
SIDHARTH-KIARA WEDDING: फैंस का इंतजार खत्म हो गया। वेलेंटाइन डे वीड के पहले दिन यानी रोज डे वाला दिन सिड-कियारा शादी के बंधन में बंध गए है। बता दें कि कपल ने 7 फरवरी को सात फेरे लिए और उनके लिए ये तारीख यादगार बन गई। वहीं कपल ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके साझा की है। शादी के बाद फैंस उनकी पहली झलक का इंतजार कर रहे थे और वो भी खत्म हो गया है। कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिल्ली पहुंचीं। एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ, कियारा का हाथ थामे दिखे।
दरअसल शादी के बाद कियारा-सिड पहली बार एक साथ दिखे। कियारा सिड का हाथ थामती हुई चल रही थी। वहीं उन्होंने ब्लैक कपड़े पहन रहे थे। कियारा हाथों में पिंक चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भरे बेहद खूबसूरत नजर आईं हालांकि, कियारा के लुक ने फैंस को थोड़ा सरप्राइज भी किया। सलवार-सूट और साड़ी की जगह कियारा शादी के बाद कियारा ब्लैक पजामा और टॉप में दिखीं।
पहले दिल्ली फिर मुंबई में होगा कपल का रिसेप्शन
वहीं कपल रिसेप्शन के लिए दिल्ली पहुंचे है। बता दें कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ में रॉयल वेडिंग के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे। सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेरेंट्स दिल्ली में रहते हैं इसलिए पहला रिसेप्शन 9 फरवरी को दिल्ली में रखा गया है। दिल्ली के बाद कपल ने बॉलीवुड स्टार्स, फ्रेंड्स और मीडिया के लिए मुंबई में भी एक रिसेप्शन रखा है। वहीं कियारा और सिद्धार्थ का मुंबई रिसेप्शन 12 फरवरी को होगा।
ब्राइडल लुक में नजर आई कियारा
बता दें कि कियारा का ब्राइडल लुक से किसी की नजर नहीं हट रही है। उन्होंने पिंक रंग का लहंगे पहना हुआ था और सिद्धार्थ ने गोल्डन शेरवानी पहन रखी थी। कपल के आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए थे। बता दें कि मनीष मल्होत्रा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी पहचान है। हर कोई इन्ही से अपने आउटफिट बनाने की इच्छा जाहिर करते है।
इस डिजाइन से तैयार करवाया आउटफिट
वहीं कियारा आडवाणी की ज्वैलरी भी मनीष मल्होत्रा कलेक्शन से थीं। कियारा ने कस्टम ओम्ब्रे एम्प्रेस रोज़ मनीष मल्होत्रा लहंगा पहना। इस लहंगे में रोमन आर्किटेक्चर की बारीक कारीगरी की गई है जो न्यूलीवेड्स के खास प्यार से इंस्पायर है। वहीं रियल स्वारवोस्की क्रिस्टल इसकी चमक को और बढ़ाते हैं। कियारा की ज्वैलरी को रेयर Zambian एमराल्ड से क्राफ्ट किया गया है। वहीं कियारा के मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ था।
Leave a comment