सिद्धार्थ मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाया हड़कंप, फैंस के मन में उछले कई सवाल

सिद्धार्थ मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाया हड़कंप, फैंस के मन में उछले कई सवाल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के हैंडसम हंक यानी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और अदाओं की रानी कियारा आडवाणी सबसे चाहिता कपल्स में से एक माने जाते हैं। जहां एक तरफ यह दोनों अपनी शादी को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने खलबली मचा दी है। अब सिद्धार्थ के पोस्ट से लोगों के मन में कई सारे सवाल आने लगे हैं, जिसका जवाब भी सिद्धार्थ जल्द ही दे देंगे।

बता देगी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है। ऐसे तो वह अक्सर कई पोस्ट डालते रहते हैं लेकिन इस पोस्ट की खास वजह एक्टर की शादी से जुड़ा हुआ लग रहा है। अपने अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि कल वह एक बोल अनाउंसमेंट करने जा रहे हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ का यह अनाउंसमेंट क्या होगा यह लोग गैस करने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग सिद्धार्थ और कियारा की शादी का क्लास लगा रहे हैं।इसके साथ शादी की खबरों के बीच इंस्टाग्राम पोस्ट सबका ध्यान सिद्धार्थ और कियारा की शादी की तरफ खींच रही है। सिद्धार्थ की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट किया है कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि जो अनाउंसमेंट सिद्धार्थ करने वाले हैं वह उनकी शादी को लेकर हो। भाई लोग यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि एक्टर किसी नए ब्रांड से जुड़ रहे हैं और यह अनाउंसमेंट उसी से जुड़ा हो सकता है।

वही सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा हो चुके हैं। इन 10 सालों में सिद्धार्थ ने अपने फैंस को कई दिलचस्प फिल्में दी हैं। जिसमें सबसे पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर का नाम शामिल है क्योंकि इस फिल्म में एक्टर को गजब की पॉपुलर भी दी थी। इसके बाद इन्होंने ब्रदर्स, बार बार देखो, ए जेंटलमैन, अय्यरी, जबरिया जोड़ी जैसी कई फिल्में इस इंडस्ट्री को दी है।अब एक्टिव कि यह अगली अनाउंसमेंट क्या होने वाली है इस पर सभी की नजर बनी हुई है।

Leave a comment