
Firing On BJP Leader In West Bengal: पश्चिम बंगाल की स्थिति पिछले 30 घंटों में काफी बिगड़ गई है। मंगलवार को छात्रों ने कोलकाता में जमकर प्रदर्शन किया था। जिसमें कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया था। अब उन छात्रों की रिहाई के लिए भाजपा सड़कों पर है। बुधवार को भाजपा ने 12 घंटों के लिए बंगाल बंद का आव्हान किया था। इस बीच बुधवार को सुबह से ही भाजपा सड़कों पर उतर कर बंद सफल करवाने की कोशिश में लगी हुई है। कई शहरों में बंद का असर भी देखने को मिल रहा है।
इस बीच बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने टीएमसी के द्वारा भाजपा नेता की गाड़ी पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर फायरिंग की वीडियो भी पोस्ट की है। बता दें, बंद के दौरान कई जहगों पर पुलिस और भाजपा नेताओं के बीच संघर्ष भी देखने को मिला। वहीं, कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
शुभेंदु अधिकारी ने लगाया आरोप
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने लिखा, 'भाटपारा में जाने-माने बीजेपी नेता प्रियंगु पांडे की गाड़ी पर टीएमसी के गुंडों ने फायरिंग की है। गाड़ी के ड्राइवर को गोली लगी है। बंद सफल है और लोगों ने इसका भरपूर समर्थन किया है। पुलिस और टीएमसी के गुंडों का जहरीला कॉकटेल बीजेपी को डरा नहीं पाएगा।'इस घटना से जुड़ी एक वीडियो भी शुभेंदु ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। साथ ही उन्होंने 6 राउंड गोली चलने का भी दावा किया है। जानकारी के अनुसार, मौके से पुलिस को दो बम भी मिले हैं। हालांकि, उस घटना पर पुलिस की ओर से कोई बी बयान सामने नहीं आया है।
भाजपा ने 12 घंटे का बंद बुलाया
कोलकाता ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले में सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने नबन्ना अभियान के तहत सचिवालय की ओर कूच किया था। इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली। पुलिस ने कई छात्रों को भी इस दौरान हिरासत में लिया था। पुलिस के इसी कार्रवाई के विरुद्ध भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद बुलाया था। जो कई जगहों पर सफल होते भी दिखा है। हालांकि, इस दौरान कई भाजपा नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है। वहीं कई कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं।
Leave a comment