Ind vs SL: डे-नाइट टेस्ट में श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ नया कीर्तिमान, जानें

Ind vs SL:  डे-नाइट टेस्ट में श्रेयस अय्यर के नाम दर्ज हुआ नया कीर्तिमान, जानें

नई दिल्ली:  भारत और श्रीलंका के बीच पहला डे नाइट टेस्ट खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम इस मैच को जीतने के काफी करीब है। इसी भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम किया है जो आज तक किसी भी बल्लेबाज के नाम दर्ज नहीं है। 

चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर शानदार फार्म में चल रहे है। उन्होंने पहले टी-20 सीरीज में  श्रीलंका के खिलाफ लगातार 3 नाबाद हाफ सेंचुरी जड़ी है। इसके बाद अब बेंगलुरु में जारी उन्होंने डे-नाइट टेस्ट  की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जड़ते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया है। वह डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और पहली पारी में 252 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रन पर ढेर हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में अपनी दूसरी पारी में भारत ने 9 विकेट खोकर 303 रन बनाए और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 447 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने दो दिन के खेल समाप्त होने तक 1 विकेट खोकर 28 रन बनाए हैं।

Leave a comment