पटना में शूटर शाहनवाज की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप, शूटरों ने फिल्मी अंदाज में रची साजिश

पटना में शूटर शाहनवाज की दिनदहाड़े हत्या से हड़कंप, शूटरों ने फिल्मी अंदाज में रची साजिश

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में शूटर सैयद शाहनवाज (28) की हत्या का समाचार है। खबर है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के जेपी गंगा पथ पर शुक्रवार, चार अप्रैल को बाइक सवार अपराधियों ने सैयद शाहनवाज पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। अहम ये है कि सैयद शाहनवाज बहुचर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड में शामिल था। बताया गया कि अपराधियों ने उसे तीन गोलियां मारीं जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हुई। बाइक सवार अपराधी इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में डर का माहौल है और हम लगातार जांच कर रहे हैं, जल्द ही हत्या में शामिल सभी लोग सलाखों के पीछे होंगे। 
 
कब हुई हत्या?
शूटर सैयद शाहनवाज खाजेकलां थाना क्षेत्र के सोनारटोली का रहने वाला बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को सैयद शाहनवाज अपने दोस्त मोहम्मद कैश के साथ स्कूटी पर सवार होकर जेपी गंगा पथ के रास्ते पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित सिविल कोर्ट जाने के लिए रवाना हुआ, रास्ते में जैसे ही वो दोनों सुल्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित जेपी गंगा पथ पर खानामिर्जा, मस्जिद घाट पार करने लगे तभी दो बाइक सवारों ने हमला कर दिया। बाइक सवारों में गोलियां चलाईं और शाहनवाज गोली लगने के बाद ही स्कूटी से नीचे जमीन पर गिर पड़ा।
 
कहां गए बदमाश? 
मोहम्मद कैश ने बताया कि वो अपने दोस्त को घायल अवस्था में पीएमसीएच अस्पताल ले गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सैयद शाहनवाज के दोस्त मोहम्मद कैश ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए बाइक से गांधी मैदान की तरफ चले गए। एएसपी अतुलेश झा ने कहा कि ये मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। 
 

Leave a comment