शराब घोटाला मामले में केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, इन 5 सवालों के साथ आज कोर्ट में पेश कर सकती है ED

शराब घोटाला मामले में केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, इन 5 सवालों के साथ आज कोर्ट में पेश कर सकती है ED

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाला मामले को लेकर एक बार फिर मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। ईडी की शिकायत पर सेशन जज राकेश सयाल ने एसीएमएम कोर्ट द्वारा जारी समन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अब सीएम अरविंद केजरीवाल को आज (16 मार्च) अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की अदालत में पेश होना होगा। बता दें कि केजरीवाल शराब घोटाला मामले में एक बार सीबीआई पूछताछ में पेश हो चुके हैं, लेकिन अब तक केजरीवाल ईडी की पूछताछ में पेश नहीं हुए हैं।

इन 5 सवालों के साथ आज कोर्ट में पेश कर सकती है ED

  1. ईडी की जांच में पता चला है कि अपराध के दौरान आम आदमी पार्टी तक 338 करोड़ रुपये पहुंचे। दरअसल, मनीष सिसौदिया की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट के सामने 338 करोड़ रुपये का मनी ट्रेल रखा था, जिसमें ये साबित हो रहा था कि आबकारी नीति के दौरान शराब माफिया से 338 करोड़ रुपए आम आदमी पार्टी तक पहुंचा। अरविंद केजरीवाल पार्टी के संरक्षक हैं, इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है।
  2. एक्साइज घोटाले में आरोपी इंडोस्पिरिट के डायरेक्टर समीर महेंद्रू ने ईडी को पूछताछ में बताया कि अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी विजय नायर ने फेस टाइम ऐप के जरिए उनकी मुलाकात अरविंद से कराई थी। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा कि विजय नायर उनके आदमी हैं और उन्हें नायर पर भरोसा करना चाहिए।
  3. अरविंद केजरीवाल के घरनई एक्साइज पॉलिसी को लेकरबैठक भी हुई।
  4. मनीष सिसौदिया के तत्कालीन सचिव ने पूछताछ में बताया कि एक्साइज पॉलिसी में मार्जिन प्रॉफिट 6% था, जिसे अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से ही बढ़ाकर 12% कर दिया गया था। इसका मतलब यह है कि आबकारी नीति बनाने में अरविंद केजरीवाल की भी भूमिका थी।
  5. नई आबकारी नीति कोलेकर कैबिनेट बैठक हुई थी यह कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री की ओर से बुलाई जाती है।

Leave a comment