
'Thackeray - Tea and Snacks':बिग बॉस सीजन 16 को खत्म हुए काफी समय हो गया है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है शो की मंडली की चर्चाएं सोशल मीडिया छाई हुई है। हाल ही में अब्दू और स्टैन के झगड़े को लेकर चर्चाएं हो रही थी।हालांकि इस झगड़े मे शिव ठाकरे ने इन अफवाहों को गलत ठहराया था। इस बीच शिव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि शिव ने अपना एक चाय एंड स्नैक्स रेस्टोरेंट खोला है। जिसकी ओपनिंग बीते कुछ दिन पहले हो चुकी है।
ठाकरे नाम से शिव ने खोला रेस्टोरेंट
बता दें कि शिव ठाकरे ने 'ठाकरे- चाय और स्नैक्स' नाम का एक शानदार रेस्टोरेंट खोला है। यह रेस्टोरेंट मुंबई के अमरावती में खोला गया है, जहां पर शिव ठाकरे का घर है। हालांकि, वह इस रेस्टोरेंट की चैन को जल्द ही जगह-जगह पर फैलाने वाले हैं। सोशल मीडिया पर शिव ठाकरे के नए रेस्टोरेंट की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने रेस्टोरेंट का प्रमोशन करते दिख रहे हैं।
वहीं रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग पर शिव ठाकरे ने अपनी एक फिल्म का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सालों की मेहनत का फल अब मिल रहा है। मैं इस ब्रांड को आगे लेकर जाऊंगी और मैं उम्मीद करता हूं कि अगले छह महीने या फिर एक साल में मैं आपके सामने अपनी फिल्म के प्रीमियर में पेश होऊंगा।
Leave a comment