
नई दिल्ली : जी टीवी के फेम शो कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस शिखा सिंह ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है. शिखा और उनके पति करण शाह बेटी के माता-पिता बन गए हैं. 22 अप्रैल को शिखा सिंह ने फैंस को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था. शिखा और उनके पति करण शाह मां-बाप बनने के बाद बेहद खुश हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी फेज जमकर एंजॉय किया था.
आपको बता दें कि, फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह मां बन गई है, उन्होनें एक नन्ही परी को यानि की एक बेटी के जन्म दिया है. शिखा और करण ने नन्ही बेटी का नाम अलायना सिंह शाह रखा है. ये नाम उन्होंने अपने मालदीव में बिताए बेबीमून ट्रिप के दौरान सोचा था. मां बनने के बाद शिखा को उनके फ्रेंड्स बधाईयां दे रहे हैं. वैसे शिखा ने अभी तक बेटी के होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है. वहीं फैंस तक ये गुडन्यूज पहुंच चुकी है. फैंस शिखा की बेटी की एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड हैं. शिखा सिंह और उनकी बेटी के अच्छे स्वास्थ्य की भी लोग कामना कर रहे हैं.
वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस शिखा सिंह ने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कई तस्वीरें शेयर की थीं. साथ ही शिखा ने पति संग भी कई रोमांटिक फोटोज साझा की थीं. एक्ट्रेस शिखा त्यागी कई शो में काम कर चुकी है. लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के फेमस सिरीयल कुमकुम भाग्य से मिली. इस सिरीयल में शिखा ने आलिया का रोल अदा किया था.साथ ही शिखा की उनके पति करण संग बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती है. शिखा सिंह और करण शाह ने 2016 शादी की थी. पेशे से शिखा के पति पायलट हैं.
Leave a comment