BOLLYWOOD NEWS: शहनाज को हुई बॉयफ्रैंड की चाहत, अपने शो में किया बड़ा खुलासा

BOLLYWOOD NEWS: शहनाज को हुई बॉयफ्रैंड की चाहत, अपने शो में किया बड़ा खुलासा

The actress opened her secrets in Desi vibes: पंजाब की कटरीना कैफ के बारे में आप लोगों ने काफी सुना होगा। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे है उसे तो आप जान ही गए होंगे। दरअसल शहनाज गिल इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस को एक के बाद एक फिल्म में डब्यू करने का मौका मिल रहा है। इस दौरान शहनाज गिल अपने लिए एक बॉयफ्रैंड तलाश रही है। ये हम नहीं खुद एक्ट्रेस ने बोला है।

देसी वाइब्स में एक्ट्रेस ने खोले अपने राज

बिग बॉस शो से शहनाज गिल को दुनिया भर में पहचाना जाने लगा था। वहीं शहनाज अपने कामयाबी के पीछे शुक्ला का नाम हमेशा जोड़ती है, लेकिन एक्ट्रेस ने 2 साल बाद बॉयफ्रैंड की चाहत जताई है।  दरअसल शहनाज गिल के चैट शो 'देसी वाइब्स' में शाहिद कपूर अपनी ओटीटी डेब्यू वेब सीरीज 'फर्जी' को प्रमोट करने के लिए आए थे। इस दौरान शहनाज ने शाहिद को बताया कि शहबाज (शहनाज के भाई) उनके बहुत बड़े फैन हैं और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा है कि वह अभिनेता के साथ शूटिंग के लिए जा रहे हैं। यह सुनकर शाहिद शहबाज को बुलाते हैं और उनके साथ बात करते हैं।

शहनाज को चाहिए बॉयफ्रैंड?

इसके बाद शाहिद शहनाज से दोनों भाई-बहनों के बीच के अंतर के बारे में पूछते हैं, जिस पर वह बताती हैं कि शहबाज उनसे तीन साल छोटे हैं। इस पर शाहिद कहते हैं कि ऐसा लगता है कि उनका भाई बड़ा है। इसके बाद शाहिद शहनाज को कहते हैं क भगवान आपको बहुत सारे भाई दें। ये सुनते ही शहनाज का मुंह बन जाता है और वह कहती हैं कि मैं क्यों भाई बनाऊं? तो शाहिद कहते हैं कि आपके आसपास ऐसे हट्टे-कट्टे भाई रहेंगे तो अच्छा रहेगा। इस पर शहनाज कहती हैं, 'मुझे भाई नहीं बॉयफ्रेंड की जरूरत है। इसके लिए मैं बाउंसर ले आऊंगी।'

Leave a comment