शूटिंग के दौरान पहना था हिजाब...शीज़ान के समर्थन में उतरी बहनें, आरोपों को बताया गलत

शूटिंग के दौरान पहना था हिजाब...शीज़ान के समर्थन में उतरी बहनें, आरोपों को बताया गलत

नई दिल्ली: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद एक्ट्रेस की मां ने एक्टर शीज़ान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड शीज़ान पर ही तुनिषा के सुसाइड का आरोप लगाया था। इन आरोपों के बाद अब शीज़ान मां और बहनों ने तुनिषा डेथ केस में कई बड़े खुलासे करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने लव जिहाद, हिजाब और दरगाह जैसे उन सभी आरोपों पर जवाब दिए, जो तुनिषा की मां और सोशल मीडिया द्वारा शीज़ान पर लगाए गए। इसके साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि तुनिषा और शीज़ान का ब्रेकअप हुआ ही नहीं था। 
 
तुनिषा पर काम का दवाब बनाती थीं मां
 
शीज़ान के परिवार ने आरोप लगाया कि तुनिषा की मां (विनीता) उसपर काम का दवाब बनती थी। तुनिषा को शूट करना पसंद नहीं था, लेकिन मां के दवाब के चलते वह शूट करती थी। इस वजह से वह अक्सर तनाव में रहती थी। उन्होंने कहा कि तुनिषा अपनी मां से कई बार इतना परेशान हो जाती थी कि वह अपना फ़ोन तक फेंक देती थी। इतना ही नहीं उनोने ये भी कहा कि तुनिषा से उसकी मां ने तब सॉन्ग शूट करवाया, जब वह ऐसा करना नहीं चाहती थी।
 
नहीं हुआ था दोनों का ब्रेकअप 
 
शीज़ान की बहनों ने तुनिषा की मां के उस आरोप को ख़ारिज किया है, जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस के मां ने तुनिषा-शीज़ान के ब्रेकअप की बात कही थी। शीज़ान की बहनों कहा कि तुनिषा की मां उनका शीजान संग रिश्ता नहीं चाहती थी।तुनिषा का ये पहला रिलेशन नहीं था। वो पहले भी दो बार रेलशन में रह चुकी थी। तुनिषा उनके परिवार को 5 महीनों से जानती थी और उनके घर उसका आना जाना भी था। तुनिषा और शीज़ान दोनों ही अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। ऐसे में तुनिषा ने ब्रेकअप के चलते सुसाइड किया हो ऐसा हो ही नहीं सकता। 
 
...जिन्दा होती तुनिषा
 
शीज़ान के परिवार ने तुनिषा की बॉडी को 15 मिनट की देरी से ले जाने की बात को भी गलत बताया है। उन्होंने कहा कि लोगों को कोई और मुद्दा मिला नहीं इसलिए इसको मुद्दा बनाया गया। तुनिषा की मां ने इस बता को भी कबूला की वह अपनी बेटी की अच्छे से देखभाल नहीं कर पाती थीं, जिस वजह से तुनिषा डिप्रेशन में रहती थीं। अगर तुनिषा  से जबरदस्ती काम नहीं कराया जाता तो वो आज जिन्दा होती।
 
शूटिंग के दौरान पहना था हिजाब
 
इसके साथ ही शीज़ान की बहनों ने हिजाब, उर्दू और थप्पड़ मारे जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। शीजान की बहन ने कहा- तुनिशा से मेरा बहन का रिश्ता था। तुनिशा का हिजाब वाला फोटो शो का है। हम जब माइथो शो करते हैं तो हिंदी सीखते हैं। किसी लैंग्वेज का धर्म से क्या लेना देना। कोई भी भाषा बोलने का मतलब कंवर्ट होना नहीं। रिलीजन पर्सनल होता है। हम किसी को फोर्स नहीं करते। तुनिशा के हिजाब वाली फोटो सेट की है।
 
तुनिशा ने शूटिंग के दौरान हिजाब पहना था। तुनिशा के मामा का हिजाब पहनाने वाला बयान बिलकुल गलत है। हिजाब चैनल की तरफ से पहनाया गया हमारी तरफ से नहीं। मैंने तुनिशा का बर्थडे प्लान किया था। उसको फॅमिली पसंद थी। तुनिशा को कभी भी मां का प्यार नहीं मिला। और वो 15 दिनों से काफी परेशान थी। इसके साथ उन्होंने थप्पड़ मारने और दरगाह ले जाने वाले आरोपों को भी झूठा बताया। 

Leave a comment