शैलेश लोढ़ा की पोस्ट से फैंस में हलचल, कहा- अब तो 'जंग' होकर ही रहेंगी

शैलेश लोढ़ा की पोस्ट से फैंस में हलचल, कहा- अब तो 'जंग' होकर ही रहेंगी

SHAILESH LODHA:  तारक मेहता के जाने माने एक्टर शैलेश लोढ़ा एक बार फिर चर्चा में आ गए है। उनकी पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। जिसेक बाद हर कोई इस पोस्ट रके बारे में बात कर रहे है। अब ऐसा क्या शैलेश ने पोस्ट कर दिया जिसमें फैंस भी हैरान है। बता दें कि शैलेश ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में 'जंग' छिड़ने की बात बोली है।

तारक मेहता ने जंग का किया ऐलान!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेहता साहब का जब चर्चा होती है तभी शैलेश लोढ़ा का चेहरा आंखों के सामने आ जाता है। 14 सालों तक शो में मेहता साहब का किरदार करने वाले टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा अब इस शो को छोड़ चुके हैं। फैंस उस वक्त हैरान हो गए थे जब शो से उनके जाने की घोषणा की थी। इसी बीच शैलेश लोढ़ा का सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। जिसे देख कर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। काफी लोग तो उनके इस पोस्ट को तारक मेहता के प्रोड्यूसर असित मोदी से जोड़कर देख रहे हैं।

शैलेश लोढ़ा ने पोस्ट के कैप्शन में क्या लिखा

शैलेश लोढ़ा ने अपने पोस्ट में 'जंग' की बात की है। हमेशा प्यार मोहब्बत की कविताएं कहने वाले कवि और एक्टर शैलेश लोढ़ा के इस पोस्ट को देख कर काफी लोगों ने अपने रिएक्शन दिए है।शैलेश ने पोस्ट में लिखा है की- 'दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत, ये एक चिराग, कई आँधियों पर भारी है....वसीम साहब का ये शेर बिलकुल मुफीद है क्यों कि "अब जंग तो होगी"

शैलेश लोढ़ा के फैंस का रिएक्शन

शैलेश के इस पोस्ट को देख कर एक फैंस ने लिखा- 'जंग तो छिड़ चुकी है उन लोगों में.. बस इंतकाम देखना बाकी है, तो एक ने लिखा 'सर असित जी के खिलाफ जंग किस तरह की होंगी, तो कोई बोला, 'सर शो में वापस आ जाइए आपके बगैर शो अधूरा है।'

Leave a comment