
नई दिल्ली :आज बॉलीवुड के किंग खान यानि की शाहरूख खान के बेटे अबराम खान का जन्मदिन है. अबराम खान आज 7 साल के हो गे है. वहीं अबराम खान ने बतचपन से बी कैमरे को फेस किया है. अबराम को देखकर लगता है कि आने वाले दिनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री में धूम मचा सकते है. इसी बीच खबरे ये है कि,अबराम खान अपने पापा शाहरुख खान की ही फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं.
आपको बता दें कि, शाहरुख के साथ लॉन्ग ड्राइव हो या फिर क्रिकेट के मैदान पर मस्ती करना हो, अबराम कभी भी कैमरे से नहीं डरे और हमेशा ही काफी कॉन्फिडेंट नजर आए हैं.बहुत कम लोगों को पता होगा कि किंग खान के लाडले बेटे बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर चुके है. अबराम खान शाहरुख खान की ही फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं. फराह खान द्वारा बनाई गई इस फिल्म में अबराम खान ने स्पेशल अपीयरेंस दिया था.फराह खान हमेशा अपनी फिल्म के आखिर में सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को साथ में दिखाती हैं और इस फिल्म में भी उन्होंने कुछ वैसा ही किया था.
वहीं शूटिंग के वक्त अबराम वहीं पर मौजूद थे तो सभी ने मिलकर फैसला लिया कि अबराम को भी एक शॉट में रखा जाए.साथ ही इससे पहले सिर्फ अबराम ही नहीं शाहरूख के बड़े बेटे आर्यन भी अपने पापा शाहरुख की फिल्म से डेब्यू कर चुके है.आर्यन ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख खान के बचपन का रोल अदा किया था.
Leave a comment