Shahrukh Khan Office For Quarantine Centre - शाहरुख खान ने फिर की कोरोना मरीजों की मदद, अपना एक और ऑफिस किया मरीजों के लिए खाली

Shahrukh Khan Office For Quarantine Centre - शाहरुख खान ने फिर की कोरोना मरीजों की मदद, अपना एक और ऑफिस किया मरीजों के लिए खाली

नई दिल्ली:बॉलीवुड के  सुपरस्टार किंग खान शाहरुख खान लगातार लोगों मदद कर रहे हैं. जब से कोरोना वायरस जैसी समस्या भारत में आई है, तब से शाहरुख खान कहीं पैसों से तो कहीं अपनी प्रॉपर्टी के जरिए लोगों की मदद कर रहे हैं.अब जो शाहरुख खान को लेकर खबर आ रही हैं उसे सुनकर शाहरुख के लिए इज्जत और बढ़ जाएगी.  महाराष्ट्र के खार में स्थित शाहरुख खान का ऑफिस अब बीएमसी द्वारा कोविड के मरीजों की देखभाल के लिए कर दिया गया है.

आपको बता दें की इससे पहले भी किंग खान ने अपना एक ऑफिस क्वारंटीन के लिए बीएमसी को दे दिया था. लेकिन अब बढ़ते हुए मरीजों को देखते हुए कम पड़ गई थी. यही कारण है कि शाहरुख खान ने अपने खार वाले  ऑफिस को भी बीएमसी को लोगो की मदद के लिए दे दिया है. इस काम के लिए शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान दोनो साथ में काम कर रहे हैं, और इस अच्छे काम में सबके काम आ रहे हैं. शाहरुख खान अक्सर किसी ना किसी की सहायता चोरी छुपे करते रहते हैं.

शाहरुख खान ने कोरोना वायरस के बाद से काफी खुलकर दान किया है और महादानी का टैग भी उनको इस महामारी की शुरुआत में मिला था. जब शाहरुख ने पीएम से लेकर सीएम फंड में सभी की सहायता की थी. अभी हाल ही में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने मीर फाउंडेशन के साथ मिलकर अम्फान के बाद की लड़ाई के लिए सरकार की सहायता के लिए पहल की घोषणा की है.

शाहरुख खान और गौरी खान ने कहा था कि जब तक लॉकडाउन है वो लोगों की मदद करते रहेंगे.

 

 

 

 

 

Leave a comment