
नई दिल्ली: शाहिद कपूर की बहन सना कपूर ने मयंक पाहवा से साथ सात फेरे ले चुकी है। सना कपूर ने मयंक पाहवा से महाबलेश्वर में एक इंटीमेट सेरेमनी की है। सना और मयंक की शादी में करीबी रिशतेदार और दोस्तों को ही बुलाया गया था। सना कपूर एक्टर और डायरेक्टर पंकज कपूर और सुप्रिया पाठक की बेटी हैं। शाहिद कपूर और ईशान खट्टर, सना कपूर के हाल्फ ब्रदर है। शाहिद कपूर और सना कपूर ने फिल्म ‘शानदार’ में एक-दुसरे के साथ भाई-बहन का रोल किया था।
मयंक पाहवा अभिनेता मनोज पाहवा और सीमा पाहवा के बेटे है। मनोज पाहवा को फिल्म वॉन्टेड, रेडी और सिंह इज किंग जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं सीमा पाहवा ने गंगूबाई काठियावाड़ी,शुभ मंगल ज्यादा सावधान, बधाई दो जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया हुआ है। पंकज कपूर और मनोज पाहवा काफी पुराने दोस्त है। इन दोनों एक्टर्स ने 2001 में आए शो ऑफिस-ऑफिस, ऑफिस चला मुसद्दी में एक साथ काम करते हुए देखा गया है। मनोज पाहवा ने पंकज कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म मौसम में भी काम किया था। वही मनोज पाहवा ने ईशान खट्टर के साथ टीवी सीरीज ‘अ सूटेबल बॉय’ में भी काम किया है। पंकज और मनोज अपनी सालों की दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल कर काफी खुश है।
शाहिद कपूर ने बहन सना कपूर और मयंक पाहवा कि शादी की फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउट पर शेयर किया और बधाई देते हुऐ लिखा,"समय कितनी जल्दी बीत जाता है देखिए न हमारी छोटी सी बिट्टो आज दुल्हन बन गई। तुम बहुत जल्दी बड़ी हो गई हो मेरी प्यारी सी छोटी बहन....यह तुम्हारे एक नए सफर की इमोशनल शुरुआत है प्यारे मयंक और सना आप दोनों हमेशा खुश और साथ रहें। दोनों को बहुत-बहुत बधाई।
Leave a comment