प्रधानमंत्री चुने जाते ही शहबाज शरीफ का कश्मीर राग, आज लेंगे कुर्सी की शपथ

प्रधानमंत्री चुने जाते ही शहबाज शरीफ का कश्मीर राग, आज लेंगे कुर्सी की शपथ

Shehbaz Sharif Pakistan New PM: 4 मार्च यानी आज शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमं6 पद की थपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार, सोमवार को 3 बजे राष्ट्रपति आरिफ अल्वी राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में शहबाज शरीफ को शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर, कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकड़, सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होंगे।

नवनिर्वाचित संसद शहबाज शरीफ ने आसानी से बहुमत हासिल करने के बाद रविवार को पाकिस्तान में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए दूसरी बार चुने गए। वह लगातार दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने हैं। 72 वर्षीय शहबाज़ को सर्वसम्मति से पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) का उम्मीदवार चुना गया है।

भारत के खिलाफ उगला जहर

 336 सदस्यीय सदन में उन्हें 201 वोट मिले। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार एयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा करते हुए शहबाज को पाकिस्तान का 24वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया। प्रधानमंत्री चुने जाते ही अपने विक्ट्री भाषण में शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की अपील की

शहबाज ने कहा कि कश्मीर और गाजा दोनों को आजाद कराने की जरूरत है। नेशनल असेंबली के सदस्यों से अपील करते हुए शहबाज शरीफ ने कहा, 'आइये हम लोग साथ आएं फिलिस्तीनियों और कश्मीरियों की आजादी के लिए एक प्रस्ताव पारित करें।'इसके साथ ही शहबाज शरीफ ने गाजा और कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की भी अपील भी की है। इस दौरान शहबाज ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुछ लक्ष्य निर्धारित किए हैं। साल 2030 तक जी20 देशों में पाकिस्तान को शामिल कराना भी उनका लक्ष्य है।

शी जिनपिंग ने दी बधाई

शहबाज शरीफ के दूसरी बार पाकिस्तान का पीएम चुने जाने पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी बधाई दी है। इसके साथ ही उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में चीन और पाकिस्तान अपनी सभी सहयोगात्मक साझेदारी को गहरा करना जारी रखेंगे। अपने बधाई संदेश में शी जिनपिंग ने कहा कि उनका मानना है कि शहबाज शरीफ और नई पाकिस्तानी सरकार के नेतृत्व में पाकिस्तान नई और बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा।

Leave a comment