
नई दिल्ली: लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद शाहरुख खान को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके चाहने वाले शाहरुख को वापस पर्दे पर देखने के लिए इतने उत्सुक हैं कि वे एक्टर के एक ऐड का भी दिल खोलकर स्वागत करते हैं। अब शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक करने को तैयार में हैं। फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है। पठान के अलावा शाहरुख अपने फैंस के लिए एक और बड़ा सरप्राइज लेकर आ रहे हैं।
सलमान खान ने शाहरुख को बधाई देते हुए लिखा 'अपने नए ओटीटी ऐप SRK+ के ला रहे है। इसलिए आज की पार्टी तेरी तरफ से होगी' इसी के साथ सोशल मीडिया पर शाहरुख के अनाउंसमेंट पर कयास लगा रहे यूजर्स का अंदाजा भी सही साबित हो गया है।शाहरुख ने अपनी लेटेस्ट ट्वीट में इस तोहफे का हिंट दिया है। 'SRK+ कमिंग सून' पोस्टर के साथ शाहरुख ने लिखा कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में।' इससे पहले कि शाहरुख अपने इस सरप्राइज का खुलासा करते, सलमान खान ने उन्हें बधाई देते हुए शाहरुख के नए ओटीटी चैनल का राज खोल दिया।
रोमांस के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख का ये कदम अब उन्हें उनके फैंस के दिलों के और करीब ले जाएगा। उनकी इस अनाउंसमेंट से उनके फैंस काफी खुश हैं और इसके लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं।
Leave a comment