
Seema Haider News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का तय समय में देश छोड़ने का आदेश दे दिया था। इसके बाद सबसे अधिक चर्चा सीमा हैदर की हो रही है। PUBGके जरिए सीमा और सचिन की दोस्ती हई फिर प्यार हुआ। इसके बाद सीमा दुबई के रास्ते नेपाल पहुंची और फिर वहां से सचिन के साथ भारत आ गई थी। अब जब केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की डेडलाइन दे दी है तो ऐसे में सीमा हैदरकी वापसी को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे हैं। इन कयासों के बीच सीमा हैदर और सचिन के वकिल एपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने दावा किया है कि सीमा हैदर की बच्ची का जन्म 18 मार्च को हुआ था, जिसका जन्म प्रमाण पत्र यूपी सरकार के द्वारा बनाया गया था। ऐसे में अब वो भारतीय नागरिक कहलाएंगी।
“पहलगाम से जोड़ना गलत”
सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा, "जब वह पाकिस्तान में थी, तब उसका तलाक हो गया था। अपने पिता की मृत्यु के बाद, उसकी दोस्ती सचिन से हुई। नेपाल में उन्होंने सनातन धर्म के अनुसार विवाह किया। भारत आने के बाद, उसने कानूनी रूप से सनातन धर्म अपनाया और फिर सभी रीति-रिवाजों का पालन करते हुए विवाह किया। उनकी बेटी का नाम मीरा है। उसके दस्तावेज ATS के पास हैं। सीमा कभी भी अपने ससुराल और अस्पताल के अलावा कहीं और नहीं गई। उसे पहलगाम की घटना से जोड़ना गलत है।“
देश नहीं छोड़ेंगी सीमा?
ऐसे में अबतक सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान लौटने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आदेश नहीं दिया है। वकील एपी सिंह के अनुसार, केंद्र सरकार या पुलिस की ओर से सीमा को देश छोड़ने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है। इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया है कि सीमा हैदर को लेकर अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही केंद्र से कोई आदेश आएगा, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सिंह ने कहा कि यूपी एटीएस ने सीमा हैदर की गहन जांच भी की थी, जिसमें कुछ भी आपत्तिजनक निकल कर सामने नहीं आया।
Leave a comment