
नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि की धूम पूरे देश में देखने को मिल रही है। वहीं आज नवरात्रि का चौथा दिन है। नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा की जाती है। नवरात्रि के 9 दिन मां दूर्गा के अलग-अलग स्वरूप को पूजा जाता है और इन 9 दिनों में कुंवारी और विवाहित महिलाएं उपवास रखती है। मां दूर्गा के सामने अपनी मनोकामना रखी है। वहीं इन 9 दिनों में मां दूर्गा जिन पर भी अपनी कृपा बनाती है। उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है। लेकिन कई बार मां दूर्गा सपने में आकर कुछ सकेंत देती है। जिसकी मतलब कुछ लोग समझ नहीं पाते है। आज हम आपको सपने में दिखी देने वाली कुछ चीजों के मतलब को समझाएंगे।
मां को शेर पर सवार देखना
अगर किसी व्यक्ति को नवरात्रि के दौरान रात को सपने में मां दूर्गा अपनी सवारी शेर पर दिखी देती है तो उसका मतलब है कि आपके आने वाले दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे। साथ बाधा और परेशानियां दूर होंगी।
सुहाग का सामान देखना
नवरात्रि के दौरान यदि सपने में आप सुहाग की चीजों को देखते हैं या फिर इन्हें खरीदते हुए देखते हैं तो ये बहुत ही शुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि मां दूर्गा की कृपा बनी हुई है।
चूड़ी खरीदना देखना
नवरात्रि के दौरान सपने में आपको सपने में चूड़ी देखते हैं तो इसका अर्थ ये है कि विवाह संबंधी मामलों में आने वाला बाधा दूर होने वाली है।
फलों को खाना\\देखना
नवरात्रि केदौरान दिनों में यदि सपने में फल देखते हैं या इन्हें खाते हुए देखते हैं तो ये जीवन में खुशहाली का संकेत हो सकता है। इसका अर्थ ये भी हो सकता है कि मां दुर्गा आप पर कृपा बरसाने जा रही है।
दूध की मिठाई खाना
यदि आपको सपने में दूध की मिठाई खाना या फिर दिखाई देती है तो उसे भी मां दूर्गा की कृपा होती है। ऐसा इसलिए कहा जाता है कि मां दुर्गा की पूजा में दूध की मिठाई का भोग लगाते हैं। ये किसी कार्य में सफलता का संकेत हो सकता है।
Leave a comment