पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा ढेर, ऑपरेशन महादेव को सेना ने बनाया सफल

पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा ढेर, ऑपरेशन महादेव को सेना ने बनाया सफल

3 Terrirost Killed In Jammu Kashmir: भारतीय सेना को जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल ऑपरेसन महादेव के तहत सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकी श्रीनगर के पास लिडवास में मारे गए। सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए ड्रोन फोटोग्राफी तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। दरअसल सुरक्षाकर्मियों को दो दिन पहले संदिग्ध कमयूनिकेशन के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया था। हालांकि, मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। 

सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि मारे गए तीनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। ये तीनों आतंकी द रेजिस्टेंस फ्रंट के थे। सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ मूसा को मार गिराया है। सेना ने इस ऑपरेशन को संयु्क्त रूप से जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर दिया। सुरक्षाबलों ने इलाके में पहले से सर्च ऑपरेशन चलाया। जब इन आतंकियों का पता चला। तब सेना ने मुठभेड़ में तीनों आतंकियों को मार गिराया।

सेना-पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन

बता दें कि तीनों आतंकी लिडवास में मारे गए। लिडवास श्रीनगर का बाहरी और घना क्षेत्र है। जो त्राल के पहाड़ी रास्ते के जरिए जुड़ता है। इस इलाके में पहले भी टीआरएफ की आतंकी गतिविधियों की खबरें आती रही है। ऑपरेशन महादेव को सेना की चिनार कॉर्प्स लीड कर रही है। जिसने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टी की है। वही, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ का एक संयुक्त ऑपरेशन दाछीगाम के ऊपरी हिस्सा में जारी है। यह वही क्षेत्र है जहां जनवरी में सेना ने TRF के एक ठिकाने को ध्वस्त किया था।

दाछीगाम में शुरू हुई गोलीबारी

दाछीगाम में सोमवार यानी 28जुलाई को सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी हुई थी। जिसके बाद इलाके मे तनाव फैल गया था। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और ऑपरेशन को तेज कर दिया। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि जंगलों में अभी भी टीआरएफ के और आतंकी छिपे हो सकते हैं। 

Leave a comment