
नई दिल्ली: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी आए दिन किसी-ना-किसी बात को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है। इसी के साथ एक बार फिर सपना चर्चा का विषय बन गई है। वैसे भी आज के वक्त में सपना चौधरी कामयाबी का दूसरा पर्याय बन चुकी है। बीते कुछ सालों में सपना ने जो कामयाबी हासिल की है, उसके बारे में जितना लिखें वो कम है। वहीं जहां एक तरफ सपना का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर अदाकारा का ये अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
बता दे की सपना चौधरी का नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें उनका अंदाज लोगों को बेहद अलग लग रहा है। इस गाने का टाइटल जो देखा मैंने ड्रीम से है। वही इस गाने में सपना ने ट्रैक्टर पर चढ़कर ठुमके लगाए हैं। इसके अलावा इस गाने में सपना ने एक गांव की लड़की का रोल निभाया है। इसके अलावा सपना दो चोटी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वही इस गाने में सपना का डांस भी बेहद अच्छा नजर आ रहा है। इसके साथ सपना ने इस गाने का एक छोटा सा वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसके बाद लोग गाने पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
वही इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप बेहद खूबसूरत लग रहे हो। इसके अलावा एक दूसरी यूजर नेम उन्हें हरियाणवी क्वीन काफी टाइम दिया है। इसी के साथ सपना के कमेंट बॉक्स में दिलवाले इमोजी और आग वाले इमोजी की भरमार लग गई है। अब लोगों को केवल सपना के इस गाने का इंतजार है।
Leave a comment