
नई दिल्ली: हरियाणावी डांसर सपना चौधरी आए दिन किसी-ना-किसी बात को लेकर सोशल मीडिया में छाई रहती है। इसी के साथ एक बार फिर सपना चर्चा का विषय बन गई है। वैसे भी आज के वक्त में सपना चौधरी कामयाबी का दूसरा पर्याय बन चुकी है। बीते कुछ सालों में सपना ने जो कामयाबी हासिल की है, उसके बारे में जितना लिखें वो कम है। वहीं जहां एक तरफ सपना का एक नया वीडियो खूब वायरल हो रहा है।वहीं दूसरी ओर अदाकारा के फैंस जमकर अपना प्यार इस वीडियो पर लुटा रहे है।
सपना चौधरी का नया वीडियो वायरल
सपना चौधरी ने हाल ही में नया वीडियो अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में सपना चौधरी सिर पर पहले पल्लू रखकर बेबाक अंदाज में हरियाणवी गाने बलम पर अपनी कमर मटकाती नजर आ रही है। फिर सपना चौधरी घूंघट डालकर कैमरे के सामने जबरदस्त मटकती हुई नजर आती है। सपना के लटक-झटकों ने नेटीजन्स को खूब इंप्रेस किया है। लेटेस्ट वीडियो में सपना चौधरी हरे रंग का सूट पहने दिखाई दे रही है। साथ ही में उन्होंने हरे रंग चूड़ियों और मोजड़ी पहन अपने लुक को कंप्लीट किया है।
वहीं सपना चौधरी के सोशल मीडिया पर लाखों में फैन्स है। सपना को उनके फैंस देसी क्वीन के नाम से भी जानते है। इसके अलावा सपना ने केवल हरियाणवी में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपने डांस की धमक दिखाई है। सिंगर और डांसर, सपना चौधरी ने हिंदी फिल्म वीरे की वेडिंग, नानू की जान और दोस्ती के साइड अफेक्ट जैसी फिल्मों में अपने हुनर को दिखाया है।
Leave a comment