IIFA नाइट में सपना चौधरी का जलवा, ड्रेमेटिक ड्रेस में दिखा ग्लैमरस लुक

IIFA नाइट में सपना चौधरी का जलवा, ड्रेमेटिक ड्रेस में दिखा ग्लैमरस लुक

IIFA 2023: सपना चौधरी इन दिनों बड़े मंचों पर शिरकत करने को लेकर चर्चा में हैं। हरियाणवी क्वीन सपना कान्स फेस्टिवल में नजर आई थी जिसमें उनकी 30 किलो की ड्रेस की काफी चर्चा हुई थी। वहीं हाल ही में सपना चौधरी अबू धावी में आयोजित IIFA 2023 में पहुंची। जहां उन्होंने अपने ग्लैमरस लुक का जलवा बिखेरा। जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

IIFA 2023 में सपना का ग्लैमरस लुक आया नजर

बता दें कि सपना चौधरी ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने आइफा अवॉर्ड में डिजाइनर गाउन से अपने ग्लैमर का जलवा बिखरा। पीच पिंक कलर के आउटफिट में उनका एलिगेंट लुक देखने लायक रहा। सपना चौधरी आईफा के ग्रीन कार्पेट पर हेवी एंब्रॉइडर्ड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसमें उनका लुक स्टनिंग लग रहा था।

इस डिजाइनर की अवॉर्ड में पहनी ड्रैस

 इस फ्लेयर्ड आउटफिट को उन्होंने फैशन डिजाइनर भारती और आश्ना के क्लोदिंग ब्रैंड से पिक किया था। लेयर्ड पैटर्न से सजे टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट को उन्होंने पहना था।  राउंड नेकलाइन के टॉप में शीयर फैब्रिक के साथ लेयर्ड डिटेल दी गई थी, जिस पर मैचिंग सीक्वन और मोतियों को ऐड किया गया था।

Leave a comment