
नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर देशभर मे अपनी पहचान बनाई है। सपना चौधरी अपने लटके-झटकों से लेकर बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती है। सपना के फैंस उन्हें देसी क्वीन के नाम से भी पहचानते है। सपना चौधरी के गानों और स्टेज शो का फैंस के बीच बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है, ऐसे में उनके नए-पुराने वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। हाल ही में सपना का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें सपना स्टेज पर रोती दिख रही है।
बता दें कि सपना चौधरी अपने बेबाक अंदाज के लिए बेहद मशहूर है। वह अक्सर ही जलन करने वालों की बिंदास अंदाज में क्लास लगाती हुई भी नजर आती है लेकिन उनके इस वीडियो ने फैंस के दिलों को मोम की तरह पिघला दिया है। वायरल वीडियो में सपना चौधरी एक मंच पर खड़ी दिखाई दे रही है। साथ ही वह उनके खिलाफ आरोप लगाने वालो की जमकर क्लास लेती भी दिख रही है।
सपना चौधरी ने क्यों कहा-छोड़ दूंगी नाचना?
वहीं सपना चौधरी वीडियो में कहती है, स्टेज पर खड़े कर गालियां बकते हो, कि इसने ये कर दिया, वो कर दिया। सपना गालियां खाती है, सपना ने क्या बिगाड़ दिया अके ली ने, मेरे आने से पहले डांस नहीं होता था क्या हरियाणा में, बैकलेस लहंगा पहनकर लड़कियां नाचा करती थीं जब कहां गया था तुम्हारा संस्कार...छोड़ दूंगी मैं नाच-गाना, सब छोड़ दूंगी, एक आदमी उठकर ये बोल दे मेरे घर अपनी कमाई देकर चला जाएगा. बोलो कौन देकर जाएगा अपनी कमाई...'
Leave a comment