
Sapna Choudhary Viral Video: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी की कोई ना कोई वीडियो इंटरनेट पर धूम मचाती नजर आती है। हाल ही में सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पठानी सूट पहने हुए स्टेज पर कैटवॉक करती हुई डांस करती नजर आ रही है। सपना चौधरी की इस वीडियो में आप उन्हें नंगे पाव पायल पहने हुए मजेदार डांस करते देख सकते है।
पठानी सूट में सपना चौधरी ने की कैटवॉक
सपना ने पठानी सूट में कैटवॉक भी की है। सपना चौधरी का यह धुआंधार अंदाज यकीनन आपको भी मदहोश कर देगा। सपना चौधरी का यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ था। इस गाने को आप टी सीरीज हरयाणवी पर जाकर सुन सकते है। भरपूर एनर्जी के साथ सपना चौधरी ने दर्शकों के लिए इस गाने पर परफॉर्म किया है। मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हुक स्टेप पर रील बनाओ और हमें टैग करो। सपना चौधरी पर पीला रंग खूब जंच रहा है। एक्ट्रेस का ये नशीला अंदाज यकीनन आपको भी उनका कदरदान बना जाएगा।
स्टेज शो से लेकर इंटरनेट पर बनाई पहचान!
वहीं सपना चौधरी ने अपने डांस से लाखों-करोड़ों फैंस बनाए है। सपना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है,सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरे देश में सपना के ठुमकों की धमक देखने को मिलती है। सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर भी खूब तगड़ी फैन-फॉलोइंग है। सपना के फैंस उनके नए डांस और सॉन्ग वीडियो का बेताबी से इंतजार करते है।
Leave a comment