
नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का समय बाकी है। लोकसभा सहित 9 राज्यों में उससे पहले विधानसभा चुनाव किया जाएगा। इसके बावजूद पर्दे के पीछे से सपना चौधरी की प्रदेश के सियासी गलियारों में सक्रियता सुर्खियों में है। हालांकि सपना चौधरी अभी तक किसी सियासी मंच पर दिखाई नहीं दी है और ना ही उन्होंने कभी कोई ऐसा बयान दिया है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सके कि अदाकारा राजनीति में कदम रखने वाली है। लेकिन अब सपना चौधरी राजनीति में एंट्री लिख सकती है।
बता दे कि सपना चौधरी को लेकर चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि वह हाल ही में चंडीगढ़ पहुंची थी। जहां मीडिया से बातचीत करते वक्त सपना का राजनीति में आने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो ऐसे ही डांस करती रहेंगी। मुझे इसी में मजा आता है।इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी बात को लेकर लाइन खींचना ठीक नहीं क्योंकी वह आर्टिस्ट भी नहीं बनना चाहती थी लेकिन वक्त ने उन्हें एक बड़ा कलाकार बना दिया है।फिलहाल राजनीति की तरफ ना तो उनका कोई ठोकर से और ना ही वह खुद ही राजनीति में आना चाहती हैं।हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर कमेंट करते हुए सपना चौधरी ने कहा कि कुछ लोग सिर्फ काम की ओर ध्यान देते हैं और काम पर फोकस करते हैं।इसी प्रकार से मुख्यमंत्री भी अपने काम को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और अच्छा काम कर रहे हैं।
10 इन दिनों में बैक टू बैक 3 गाने रिलीज
वैसे सपना के भी जबरदस्त कुल आईडी है तभी तो ज्यादातर हरियाणवी कानों में सपना चौधरी ही नजर आती है। रिलीज होने वाला हर दूसरा गाना सपना का होता है।पिछले 10 दिनों की ही बात करें तो सपना का इन 10 दिनों में भात भाग 3 गाना रिलीज हुआ है जिसे खूब पसंद किया गया है। वही सपना के लिए लोगों प्यार उनकी पुरानी वीडियोस को देखकर पता चलता है।
Leave a comment