
नई दिल्ली: सपना चौधरी अपने गानों के लिए अक्सर सुर्खियां बटोरी रहती हैं।इन दिनों देसी क्वीन के बैक टू बैक कई गाने रिलीज हो रहे हैं जो जबरदस्त हिट भी हुए हैं। इनमें से एक है बलम सॉन्ग जिसमें सपना अपने बलमा की जमकर तारीफ करती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ इसी गाने पर परफॉर्म किया हुआ सपना का जबरदस्त डांस इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दे कि सपना म्यूजिक एल्बम मैं तो नजर आती ही है लेकिन उसके अलावा उनके स्टेज शो में भी जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है। उनके एक एक शो में हजारों लोग जुटते हैं। ऐसे में कुछ हाल ही में आयोजित एक इवेंट में उनका नया जलवा देखने को मिला है।इस स्टेज शो में सपना ने नीले रंग का सूट पहना हुआ था जिसमें उनका स्टाइल जबरदस्त लग रहा था। उन्होंने कुछ दिन पहले ही रिलीज हुए गाने बलम पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है, जिसे लोगों द्वारा भी बेहद पसंद किया गया है।
10 इन दिनों में बैक टू बैक 3 गाने रिलीज
वैसे सपना के भी जबरदस्त कुल आईडी है तभी तो ज्यादातर हरियाणवी कानों में सपना चौधरी ही नजर आती है। रिलीज होने वाला हर दूसरा गाना सपना का होता है।पिछले 10 दिनों की ही बात करें तो सपना का इन 10 दिनों में भात भाग 3 गाना रिलीज हुआ है जिसे खूब पसंद किया गया है। वही सपना के लिए लोगों प्यार उनकी पुरानी वीडियोस को देखकर पता चलता है।
Leave a comment