Cannes Film Festival में सपना चौधरी का डेब्यू, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने वाली बनी पहली हरियाणवी कलाकार

Cannes Film Festival में सपना चौधरी का डेब्यू, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में  जलवा बिखेरने वाली बनी पहली हरियाणवी कलाकार

Cannes Film Festival 2023: फ्रांस में चल रहे दुनिया के सबसे के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारे धूम मचा रहे हैं। इस साल के कान्स फेस्टिवल में सारा अली खान, मानुषी छिल्लर  और ईशा गुप्ता ने अपना डेब्यू कर जलवा बिखेरा वहीं इनके साथ ही अपने डांस से लोगों को दीवाना कर देनी वाली मशहूर  हरियाणवी डांसरसपना चौधरी  का भी नाम शामिल होने जा रहा है।इस साल इस लिस्ट में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का भी नाम शामिल होने जा रहा है।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर सपना चौधरी ने अपनी खुशी जाहिर की है। इस बारे में सपना चौधरी ने कहा, 'मैं सच में बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं इस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर चलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर अपने कल्चर और रूट्स का प्रेजेन्ट करने जा रही हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं सभी को प्राउड फील करवा पाउंगी।'

बताते चलें, हरियाणवी लोक गीतों से मशहूर हुईं सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया और यू्ट्यूब पर छाए रहते हैं लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' से मिली थी। भले ही सपना चौधरी ने 'बिग बॉस' की ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन वहां से वो दर्शकों के दिल में जगह जरूर बना ली।  

27 मई तक चलने वाले कान फेस्टिवल में  अदिति राव हैदरी, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन, विजय वर्मा, तमन्ना भाटिया सहित कई और भारतीय हस्तियां अपना जलवा बिखेरेंगे।

Leave a comment