
Kolkata Lady Doctor Rape-Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर केस लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।बीते रविवार को आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया। ये टेस्ट काफी देर तक चला और इस दौरान सीबीआई ने संजय रॉय से कई सवाल भी पूछे। इतना ही नहीं आरोपी के साथ दो और लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है ताकि इस केस की जड़ तक पंहुचा जा सके। दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक टीम ने पॉलीग्राफी टेस्ट किया।सीबीआई की टीम और एक्सपर्ट ने प्रेसिडेंसी जेल में झूठ पकड़ने वाली मशीन से भी संजय रॉय का सामना करवाया है।
सीबीआई की टीम ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर की ली तलाशी
वहीं दूसरी तरफ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में करप्शन को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसके साथ ही मामले में सीबीआई टीम ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर की तलाशी भी ली है। करीब 6घंटे की रेड के बाद एक टीम चली गई। दूसरी टीम अब भी घर पर मौजूद है। करीब सीबीआई ने 15ठिकानों को खंगाला है। उनके साथ दो सीनियर डाक्टरों के घर भी छापा मारा गया। मेडिकल कॉलेज के पूर्व वाइस प्रिंसिपल अख्तर अली की शिकायत पर केस सीबीआई को सौंपा गया है।
सीबीआई के अधिकारी आरोपी के जवाबों से संतुष्ट नहीं
सूत्रों के हवाले से आरोपी संजय रॉय ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि जब वह अस्पताल के सेमिनार हॉल में पहुंचा तो पीड़िता वहां पहले से ही मृत पड़ी थी। पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान कई सारे झूठे और उलझे हुए जवाबों का पता चला। लाई-डिटेक्टर टेस्ट के दौरान संजय रॉय घबराया हुआ और काफी चिंता में नज़र आया। जब सीबीआई ने उसे कई सबूतों का सामना कराया, वैसे ही वह बहाने बनाने लगा। उसने कहा कि पीड़िता पहले ही मर चुकी थी और वह वहां से डर के मारे भाग गया। आगे आरोपी से पूछा गया कि अगर वह निर्दोष था तो फिर वह वहां से क्यों भाग गया। उसने पीड़िता की मौत की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी। आरोपी से यह भी पूछा कि दुष्कर्म और हत्या को लेकर उसके खिलाफ इतने सबूत क्यों मिले हैं। सूत्रों ने बताया आरोपी ने इन सवालों के सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि वह घबराहट में भाग गया था। जिसकी वजह से सीबीआई के अधिकारी आरोपी के जवाबों से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में अब उसका नार्को टेस्ट भी करवाया जा सकता है।
सीबीआई की टीम नई रिपोर्ट करेगी तैयार
सीबीआई कोलकाता केस की जांच में पूरी तरह से जुटी हुई है।अब सीबीआई की टीम एक रिपोर्ट तैयार करने वाली है। इस रिपोर्ट में आरोपी से पूछे गए सभी सवालों और उनके जवाबों को कम्बाइंड किया जाएगा। वह किन सवालों के जवाब देते वक्त घबराया और कितने जवाब सही दिए। बता दे इन सभी चीजों को रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। अब पॉलीग्राफ टेस्ट और साइक्लोजिकल टेस्ट का मिलान होगा, ताकि कोलकाता केस की सारी सच्चाई सामने आ जाए।
Leave a comment