
सैमसंग Galaxy A70s को आज से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। ये स्मार्टफोन देश में लॉन्च किया गया था इसकी बिक्री सारे ई-रिटेलर्स के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए होगी
सैमसंग Galaxy A70s को आज से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी A70s लॉन्च किया। इसे स्मार्टफोन ने भारतीय बाजार से अपना ग्लोबल डेब्यू किया। सैमसंग गैलेक्सी A70s पहला स्मार्टफोन है जिसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा। नए फोन में वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल देखने को मिलेगा, जिसे कंपनी ने इंफिनिटी-यू डिस्प्ले नाम दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और फोन को पावर देती है इसमें मौजूद 4500 एमएएच बैटरी।
इस नए स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स को मेजर ई-रिटेलर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, मेजर ऑफलाइन स्टोर्स और सैमसंग ऑपेरा हाउस से खरीदा जा सकेगा। इस फोन की बिक्री प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट कलर ऑप्शन में होगी।
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI दिया गया है। इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है। कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Leave a comment