सलमान खान के नए फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त लुक में नजर आए एक्टर

सलमान खान के नए फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, जबरदस्त लुक में नजर आए एक्टर

नई दिल्ली: सलमान खान अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियों में बने रहते है। अब सलमान खान ने अपने फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’का टीजर रिलीज कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक साझा किया है, जिसमें अभिनेता काफी बदले नजर आ रहे है। वहीं अब एक्टर के फिल्म का टीजर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 34 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म किसी का भाई किसी की जान का एलान किया था। अब इसके ठीक 10 दिन बाद सलमान ने ऑफिशिल अकाउंट से फिल्म का शॉर्ट टीजर वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में सलमान एक वीडियो पर राइड लेते हुए लद्दाख में घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने अपने बाल लंबे कर रखे हैं और आंखों पर चश्मा चढाया है।

अभिनेता ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी साझा किया है। वीराने में बाइक दौड़ाते सलमान के बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। ये वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा गया है और धमाल मचा रहा है। फैंस को सलमान खान का नया अवतार खूब पसंद आ रहा है। बता दें कि सलमान खान की चहेती शहनाज गिल इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।

वहीं सलमान खान और शहनाज गिल के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े, दग्गुबाती वेंकटेश, जस्सी गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल और विनाली भटनागर भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली था, लेकिन बाद में टाइटल बदलकर इसे किसी का भाई किसी की जान कर दिया गया।

Leave a comment