
29 सितंबर से टीवी का विवादित शो 'बिग बॉस' का 13वां सीजन शुरू होने जा रहा है सोमवार को मुंबई में इस शो का लॉन्च इवेंट हुआ यूं तो इस शो के शुरू होने के बाद अक्सर विवाद शुरू होते हैं, लेकिन सोमवार को शो के लॉन्च इवेंट में ही सलमान खान एक फोटोग्राफर से भिड़ गए
बिग बॉस-13 का सोमवार को मुंबई में लॉन्चिंग इवेंट रखा गया। सलमान खान इस दौरान धमाकेदार एंट्री के साथ बिग बॉस सीजन 13 को लॉन्च करते नजर आए। हालांकि इवेंट के बीच में सलमान का मिजाज थोड़ा गर्म भी हो गया। तभी वो एक फोटोग्राफर पर भड़क गए। फोटोग्राफर पर भड़कते हुए सलमान खान ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें सलमान खान एक फोटोग्राफर को कहते हुए नजर आ रहे हैंअगर मुझसे प्रॉब्लम है तो मुझे बैन कर दो।बाद में शो के कॉर्डिनेटर मीडिया से बात करते और इस झगड़े को खत्म करते हुए नजर आते हैं।
सोमवार को हुए इस शो के लॉन्च इवेंट में सलमान खान मेट्रो से इवेंट के लिए पहुंचे। यहां हर कोई सलमान के फोटो लेने की कोशिश कर रहा था। ऐसे में सलमान स्टेज पर ही गुस्सा होते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर उनके साथ एक्ट्रेस सना खान और अर्जुन बिजलानी भी नजर आ रहे हैं। जिसके अनुसार एक फोटोग्राफर ने फोटो लेने के लिए स्टेज की तरफ जाते सलमान का रास्ता रोक दिया। गुस्से में सलमान फोटोग्राफर पर भड़क जाते हैं।
इस इवेंट के कोर्डिनेटर मीडिया के फोटोग्राफर्स को बाद में समझाते हुए नजर आते हैं कि सभी को फोटो लेने का मौका दिया जाएगा। इस इवेंट में सलमान के साथ स्टेज पर अमीषा पटेल, सना खान, पूजा बनर्जी, अर्जुन बिजलानी भी नजर आए।
Leave a comment