
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. वहीं भारत भी अब इस महामारी से निपटने के लिए हरल संभव प्रयास कर रहा है. साथ ही आज का दिन बहुत खास है. आज ईद-उल-फितर का पाक दिन है.वहीं ये भी है कि, आज के दिनभाईजान यानि की सलमान खान ने पूरे देश में लॉकडाउन के चलते कोई फिल्म रिलीज नही की. सलमान खान हर साल ईद के मौके पर अपनी फिल्में रिलीज करते है.
आपको बता दें कि, ईद के मौके पर सलमान के फैंस को भी उनके फिल्मों का इंतजार होता है. साल 2009 से वह 'वांटेड, 'दबंग', 'सुल्तान', 'बजरंगी भाईजान' और अन्य फिल्मों के साथ ईद पर अपने फैंस का मनोरंजन करते आये हैं. इस साल सलमान ईद पर राधे फिल्म लेकर आने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण फिल्म राधे रिलीज नही हो पाई.वहीं अब खबरे ये आई है कि, सलमान खान अपने फैंस को नया सरप्राइज देने वाले है.
सलमान अपने फैंस के लिए ईद पर स्पेशल म्यूजिक वीडियो लॉन्च करने वाले हैं. वहीं, फैंस को उनके इस तोहफे का खास इंतजार है. इससे पहले सलमान ने हाल ही में लॉकडाउन के बीच अपने चैनल पर 'प्यार करौना' और 'तेरे बिना' नाम के दो गाने लॉन्च किए थे. इन दोनों गाने को फैंस ने खूब पसन्द किया था. तेरे बिना गाने में सलमान और जैकलीन की रोमांटिक कैमेस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा था.
वहीं फिल्म राधे के बारे में बता दें कि, फिल्म ‘राधे’ प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म है.बॉलीवुड एक्टरसोहेल खान और अतुल अग्निहोत्री द्वारा निर्मित है. राधे दक्षिण कोरियाई फिल्म वेटरन की रीमेक है.
Leave a comment