
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान पिछले कई दिनों से चर्चा में बने हुए है। हाल ही में उन्होंने अपने फिल्म किसी का भाई किसी का जान का टीजर रिलीज किया है। जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म का नाम अब तक कुल 3 बार बदला जा चुका है। पहले इस फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर किसी का भाई किसी का जान कर दिया गया है।
बता दें कि, पहले इस फिल्म का नाम कभी ईद कभी दिवाली रखा गया था लेकन बाद में इसे बदलकर भाईजान किया गया। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म का नाम एक बार और बदला गया जिसके बाद इस फिल्म का नाम किसी का भाई किसी की जान रखा गया है। जानकारी के मुताबिक फिल्म जब से साजिद नाडियाडवाला के हाथों से निकलकर सलमान खान के हाथों में गई है तब से लेकर अभी तक इसमें लगातार कई बदलाव देखने को मिलते रहे हैं। फिल्म का टाइटल 'भाईजान' रखने के पीछे एक बड़ा कारण ये भी है कि फैंस सलमान को प्यार से इसी नाम से बुलाते हैं। लेकिन इसके बाद एक बार फिर फिल्म का नाम बदल दिया गया है।
वहीं, सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' से पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल भी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं ऐसी भी खबर हाल ही में सामने आई थी। फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल प्ले कर रही हैं। वेंकटेश और जगपति बाबू इस फिल्म का हिस्सा हैं. सलमान खान इस फिल्म को बनाने में कोई कमी छोड़ना नहीं चाहते है तभी वो चुन-चुन कर कलाकार ला रहे हैं, वहीं अब फिल्म का टाइटल बदलने पर भी वो अब विचार कर रहे हैं।
Leave a comment