Salman Khan Song Bhai- Bhai Released- सलमान खान ने फैन्स को दी ईदी, रिलीज किया अपना तीसरा गाना भाई-भाई

Salman Khan Song Bhai- Bhai Released- सलमान खान ने फैन्स को दी ईदी, रिलीज किया अपना तीसरा गाना भाई-भाई

नई दिल्ली: भाईजान सलमान खान हर साल ईद पर फिल्म रिलीज करते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस के कारण सलमान की कोई फिल्म नही रिलीज हो पाई, भाईजान ने अपने फैन्स से ईद पर मिलने का वादा किया था और ये वादा राधे की रिलीज़ के साथ पूरा होना था. लेकिन ईद खत्म होते होते सलमान खान ने फैन्स को तोहफा दे ही दिया है. सलमान खान ने भाई भाई नाम का गाना रिलीज़ कर दिया है और इस गाने में सलमान सारे धर्मों के बारे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सलमान खान ने 'भाई भाई' गाना शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'मैंने आप सबके लिए कुछ बनाया है, देखकर बताना कैसा लगा... आप सबको ईद मुबारक...' सलमान खान अपने तीसरे गाने 'भाई भाई' में फैंस के लिए एकजुट होकर रहने का संदेश देते नजर आ रहे हैं. इस गाने को साजिद वाजिद ने कम्पोज किया है.

इस गाने में भाईजान सलमान खान सब कुछ कर रहे हैं कभी रैप, कभी मस्ती, कभी डांस गाना उन्होंने खुद ही गाया और पूरे जोश में गाया है. गाने के बोल हैं- हिंदू,मुस्लिम भाई भाई, क्या बोलते बहनों भाई.

ईद के इस पाक मौके पर सलमान खान ने भाई-चारे का संदेश देते हुए ये सॉन्ग  रिलीज किया. इस गाने में सलमान खान काफी नेचुरल अंदाज में नजर आ रहे हैं. बात करें सलमान खान की तो आजकल वह अपने पनवेल फॉर्म हाउस पर अपने फैमिली एण्ड फ्रैंड्स के साथ समय बिता रहे है. अपने फॉर्म हाउस पर से ही सलमान गाने शूट करके रिलीज करते हैं.

Leave a comment