
नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान क शूटिंग में बिजी है। वह प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते है। कभी लव लाइफ तो कभी शादी अभिनेता कई वजहों से सुर्खियों का हिस्सा होते है। फिल्मी गलियारों में इस बात चर्चा है कि सलमान को उनकी नई पार्टनर मिल गई है और वह इन दिनों उनके साथ रिलेशनशिप में है।
बता दें कि सलमान खान के एक करीबी दोस्त ने उनके और पूजा हेगड़े के रिलेशनशिप को खारिज कर दिया है। सलमान खान के दोस्त ने सूमर्स फैलाने वालों को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा, “वो लोग जो ऐसी वाहियात खबर फैलाते हैं, कुछ तो शर्म करो। वो लड़की (पूजा हेगड़े) सलमान खान की बेटी की उम्र की है। इसलिए कि दोनों एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं, कुछ बेवकूफों को लग सकता है कि यह फिल्म के लिए अच्छा प्रचार है, लेकिन यह शर्मनाक है।”
दरअसल, उमैर संधू के एक ट्वीट ने बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मचा दी है। उमैर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ब्रेकिंग न्यूज...टाउन में नया कपल सामने आ गया है। मेगा स्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है। सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को अपनी दो फिल्मों के लिए साइन भी कर लिया है। ये दोनों आजकल साथ में समय बिता रहे हैं और सलमान के करीबी ने भी इस बात को कन्फर्म किया है।
Leave a comment