बिग बॉस से खत्म हुआ सलमान खान का सफर, अब ये शख्स करेगा शो होस्ट

बिग बॉस से खत्म हुआ सलमान खान का सफर, अब ये शख्स करेगा शो होस्ट

नई दिल्ली: कलर्स चैनल का लोकप्रिय शो बिग बॉस के सीजन को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। वही हर दिन इस शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलता है।ऐसे में अब बिग बॉस के दर्शकों को एक तगड़ा झटका लगने वाला है क्योंकि जल्द ही सलमान खान इस शो को छोड़ने वाले हैं। दरअसल बिग बॉस के साथ सलमान खान का कॉन्ट्रैक्ट अब खत्म होने वाला है।

जानकारी के मुताबिक 12जनवरी 2023को सलमान खान का बिग बॉस के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाएगा। ऐसे में सलमान खान अगर आगे की डेट नहीं देते तो वह बिग बॉस को अलविदा कह सकते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि सलमान खान के बाद शो को लेकर करण जोहर होस्ट कर सकते हैं। नहीं करण जौहर ने इससे पहले बिग बॉस ओटीटी को भी होस्ट किया हुआ है जिस वजह से अब बिग बॉस के दूसरे होस्ट करण जोहर को माना जा रहा है।

सलमान खान को बिग बॉस का जान मारा जाता है। अभिनेता कई सालों से बिग बॉस के शो को होस्ट कर रहे हैं।कई लोग हफ्ता भर बिग बॉस शो में कंटेस्टेंट की चलन चली इसलिए भी देखते हैं जिससे जब वीकेंड के बारे में सलमान खान कंटेस्टेंट की क्लास लगाएं तो वह फुल मजा ले सकें। अब अगर सलमान खान ही शो में नहीं रहेंगे तो शो की टीआरपी गिर शक्ति है। सलमान खान के फैंस भी इस बात से संतुष्ट नहीं है उनका मानना है कि अगर सलमान नहीं तो बिग बॉस भी नहीं।

Leave a comment