सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सलमान खान, लोगों ने लगाए ये गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए सलमान खान, लोगों ने लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपने पॉपुलर शो बिग बॉस 16को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। बीती रात यानी शुक्रवार के वार एपिसोड में सलमान बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट से रूबरू हुए। लेकिन बिग बॉस 16के शो के आखिरी एपिसोड को देखकर लोग सलमान खान पर भड़क उठे हैं। दरअसल बिग बॉस क दर्शकों ने सलमान खान के लिए कहा है कि वह पक्षपात करते हैं। इतना ही नहीं तमाम लोग भाईजान पर बारिश होने का भी आरोप लगा रहे हैं।

सोशल मीडिया पेट्रोल हुए सलमान खान

बता दे कि शुक्रवार के एपिसोड में सलमान खान ने बिग बॉस सो जा के कंटेस्टेंट शालीन भनोट और प्रियंका चाहर की जमकर क्लास लगाई।शालिनी को लेकर सलमान का गुस्सा एपिसोड में साफ देखा जा सकता था।वहीं दूसरी तरफ मेडिसिंस का यह मानना है कि सलमान खान ने अपने आगे प्रियंका चाहर को अपनी बात रखने का मौका ही नहीं ऐसे में सलमान खान का यह व्यवहार लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। एक्टर को सोशल मीडिया पर पक्षपात के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है।

वही एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा की सलमान चाहते हैं कि शालीन और प्रियंका का नाम लेता कि बिग बॉस और सलमान उसे विलेन बना सके।क्योंकि पक्षपात यीशु है यह यार एक कंटेस्टेंट को बार-बार टारगेट किया जाता है। वह एक दूसरी यूजर ने लिखा कि भगवान के लिए अपने आगे सलमान आप प्रियंका को बोलने का मौका दें। इसके अलावा एक अन्य यूजर का कहना है कि फिर से शालीन भनोट को टारगेट कर लिया गया है। सलमान अपने आगे उनकी बात सुनना ही नहीं चाहते। इसके साथ ही हमेशा शालीन कुड़ी दोषी ठहरा दिया जाता

Leave a comment