
नई दिल्ली : बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान हर साल ईद पर एक धमाकेदार फिल्म के साथ एंट्री करते है. इसकी खास वजह है सलमान खान का इस पाक त्योहार से अपार प्रेम. हालांकि इस साल तीसरी बार ऐसा होगा जब सलमान खान अपनी फिल्म को ईद के खास मौके पर रिलीज नहीं कर पाए. वहीं सलमान खान की ईद पर फिल्म रिलीज करने की शुरूआत 2009 से हुई थी.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान ने 2009 में पहली बार ईद के मौके पर अपनी फिल्म रिलीज की थी. इसे 'भाईजान' के करियर का एक टर्निंग प्वाइंटsमाना गया था. इसके बाद से ही सलमान खान हमेशा इस मौके पर अपनी फिल्म रिलीज करते हैं. इस मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की 10 फिल्मों में से 8 हिट हुईं है जबकि दो ही फिल्में फ्लॉप कही जाती हैंलेकिन इसके बावजूद इन फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई की थी. जानते है उनकी 100 करोड़ से फिल्मों के बारे में.
सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट मानी जाती है. इस फिल्म के बाद से सलमान खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. सलमान खान की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. ईद के मौके पर रिलीज सलमान खान की इस पहली फिल्म ने 60 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
वहीं ईद के मौके पर अगले साल फिर सलमान खान अपनी फिल्म दबंग के साथ सिनेमाघर पहुंचे थे और उनकी इस फिल्म को भी बंपर कामयाबी मिली थी. इस फिल्म ने 140 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. इसके बाद करीना कपूर खान के साथ सलमान खान की इस फिल्म ने ईद पर धमाकेदार ओपनिंग की और 144 करोड़ रुपये से ऊपर कमाए.
इसके बाद सलमान खान-कटरीना कैफ की ये फिल्म भी ईद पर ही रिलीज हुई थी. फिल्म ने 186 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. फिर सलमान खान जैकलीन फर्नांडिस के साथ सिनेमाघर पहुंचे थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा बटोरे थे. उसके बाद सलमान खान और एक छोटी सी पाकिस्तानी बच्ची को उसके घर छोड़ने की इस भावनात्मक कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का कारोबारी आंकड़ा पार कर लिया था.
वहीं सलमान खान और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म को भी ईद पर ही रिलीज किया गया था.फिल्म के गाने खासे लोकप्रिय हुए और कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ रुपये के पार.ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की ये पहली फ्लॉप फिल्म थी. निर्देशक कबीर खान के डायरेक्शन में बनी इस इमोशनल स्टोरी को दर्शक झेल नहीं पाए और फिल्म खास चली नहीं.फिल्म ने 114 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
साथ ही बीते साल रिलीज हुई सलमान खान की ये फिल्म भी ईद पर ही रिलीज हुई थी. इस फिल्म की काफी आलोचनाएं हुई थी. ये फिल्म भी खास नहीं चली. लेकिन इसके बावजूद फिल्म 166 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई थी.इसीलिए न सलमान खान कहते हैं कि 'मेरी तो फ्लॉप फिल्म भी 100 करोड़ कमा जाती है.
Leave a comment