Sajid Khan नहीं होंगे Bigg Boss 16 से बाहर! फिल्ममेकर के कॉन्ट्रैक्ट की बड़ी डिटेल लीक

Sajid Khan नहीं होंगे Bigg Boss 16 से बाहर! फिल्ममेकर के कॉन्ट्रैक्ट की बड़ी डिटेल लीक

नई दिल्ली: बिग बॉस भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।फिलहाल के शो में कई तरह के रिश्ते रोज़ बनते और बिखरते दिक रहे है। इस शो की टीआरपी हमेशा सबसे ज्यादा होती है और हर कोई इस शो को बड़े चाव से देखता है। इस शो को मशहूर अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं, इसका एक मुख्य कारण यह है कि लोग इस शो को इतना पसंद करते हैं सलमान खान भी हैं।वहीं साजिद इस बार नॉमिनेट हुए है, लेकिन वोटिंग लाइन भी बंद कर दी गई है। ऐसे में उन्हें निकालने की कोशिश 10 हफ्ते से जारी है और नाकाम रही है। जो भी फिल्ममेकर के खिलाफ बोल रहे है उन्हें एक बड़ा झटका लग सकता है।

साजिद नहीं होंगे शो से बाहर

बता दें कि साजिद खान अभी बिग बॉस हाउस में लंबा टिकने वाले हैं। वो रियलिटी शो से कहीं बाहर नहीं जाने वाले है।  बिग बॉस फैनक्लब पर साजिद खान के कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी बड़ी डिटेल सामने आई है। जिसके मुताबिक, वे 15 जनवरी 2023 से पहले शो से निकाले नहीं जा  सकते। रियल खबरी नाम के इंस्टा अकाउंट ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि साजिद खान की शो में टिकने की मिनिमम गारंटी 15 जनवरी 2023 तक है। इसलिए इस तारीख तक वे शो से बाहर नहीं हो सकते। मेकर्स साजिद खान को एविक्ट नहीं कर सकते. मालूम हो, साजिद इस वीक नॉमिनेटेड भी है।  

वहीं सलमान खान की बात करें तो उन्होंने बिते शो में कहा था कि  “एक बहुत बड़ा उतार देखा है.” फिर सलमान कहते हैं कि साजिद ने बॉलीवुड में ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ किया और सक्सेस के साथ-साथ थोड़ी एरोगेंट भी हुए। साजिद ने सलमान की इस बात को स्वीकार किया और कहा, “एक कहावत है ‘असफलता लोगों को बर्बाद कर देती है’, मेरे केस में सफलता ने मुझे बर्बाद कर दिया।”

Leave a comment