
नई दिल्ली : आज पूरे देश में ईद-ईद उल फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं छोटा हो या बड़ा सभी इस त्योहार को खूब अच्छे से सेलिब्रेट करते है.कोरोनावायरस और लॉकडाउन के चलते ईद पर पहले जैसी रौनक देखने को नहीं मिल रही है. वहीं आज कोरोना से बचने के लिए सभी लोग अपने-अपने घर में ही ईद सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिरयानी का एक फोटो शेयर किया है.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिरयानी का एक फोटो शेयर किया है. एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना कपूर ने ईद पर बिरयानी की फोटो शेयर करते हुए बताया कि यह बिरयानी सैफ अली खान ने बनाई है. करीना ने फोटो शेयर करते हुए कहा कि सैफू बेस्ट हैं करीना कपूर के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें, लॉकडाउन के कारण करीना, सैफ और तैमूर संग सेल्फ आइसोलेशन में रह रही हैं.
वहीं बता दें कि, करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंऔर वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ जाती हैं. साथ ही आखिरी बार एक्ट्रेस इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम में नजर आईं थीं. हालांकि, लॉकडाउन के कारण यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. वहीं जानकारी के मुताबिक, रीना कपूर आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.
Leave a comment