
दक्षिण अफ्रीका तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलेंडरने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला। दक्षिण अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने इस मैच से पहले अपने देश के लिए 64 टेस्ट खेले। उन्होंने इन मैचों में 224 विकेट लिए और 1779 रन भी बनाए। फिलेंडर अपने करियर के आखिरी के वर्षों में चोट से परेशान रहे। इस कारण भी वे उम्मीद से कम मैच खेल पाए।
34 साल के वेर्नोन फिलेंडर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि यह उनके करियर की आखिरी सीरीज होगी। फिलेंडर ने अपने आखिरी मैच की पहली पारी में दो विकेट लिए और दूसरी पारी में उनके हिस्से एक भी विकेट नहीं आया। उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 1.3 ओवर ही फेंके और दूसरे ओवर में ही उन्हें चोट के कारण बाहर जाना पड़ा।

Leave a comment