सचिन, राहुल और मेरे, सबके साथ हुआ....विराट कोहली के समर्थन में उतरे दादा

सचिन, राहुल और मेरे, सबके साथ हुआ....विराट कोहली के समर्थन में उतरे दादा

नई दिल्ली:  भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फार्म से गुजर रहे है। जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। वहीं इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली के खराब फार्म का सिलसिला जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के साथ टी20 सीरीज में भी कोहली का बल्ला खामोश रहा है। वहीं कोहली के समर्थन में बीसीसीआईअध्यक्ष सौरभ गांगुली उतर गए है।

सौरभ गांगुली ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके (विराट कोहली) नंबरों को देखें तो ऐसा बिना क्षमता और गुणवत्ता के नहीं हो सकता है। हां, उनका कठिन समय चल रहा है और वे जानते हैं कि वे खुद एक महान खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेल में ये चीजें होती हैं। यह सचिन, राहुल और मेरे, सबके साथ हुआ। यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा। यह खेल का हिस्सा है और एक खिलाड़ी के रूप में आपको बस अपना खेल खेलने की जरूरत है।

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने कहा कि वे खुद जानते हैं कि उनके अपने मानकों से यह अच्छा नहीं रहा है और मैं उन्हें वापस अच्छा करते हुए देख रहा हूं। लेकिन उन्हें एक ऐसा रास्ता खोजना होगा जो उन्हें सफल बना सके जैसे पिछले 12-13 वर्षों से कर रहे हैं या शायद इससे भी अच्छा हो। एशिया कप को लेकर सौरभा गांगुली ने कहा कि मैं फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। हम निगरानी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया इस समय वहां खेल रहा है। श्रीलंकाई टीम वास्तव में बहुत अच्छा कर रही है। तो एक महीने का इंतजार करते हैं।

Leave a comment