
Mohan Bhagwat On Operation Sindoor: नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत नेधर्मांतरण और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मोहन भागवत ने कहा कि जब तक पाकिस्तान का दोगलापन नहीं जाएगा तब तक भारत में आतंक का खतरा बना रहेगा। मोहन भागवत ने आगे ये भी कहा है कि भारत को अपनी सुरक्षा के मामले में स्वयं निर्भर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देश में नई तकनीक का अनुसंधान भी होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि अगर कोई अपने मन से कोई पूजा का तरीका बदलता है तो अभी तक किसी ने ऑब्जेक्शन नहीं किया है। लेकिन लालच, जबरदस्ती से करना हिंसा की तरह है।
“सेना फिर से चमक उठी”
पहलगाम में आतंकी हमले और भारत के सशस्त्र बलों की ओर से पाकिस्तानी आतंकियों और उसकी सेना के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मोहन भागवत ने कहा- "पहलगाम में जो हमला हुआ हमारे नागरिकों को आतंकवादियों द्वारा मारा गया, कुछ कार्रवाई हुई। शासन की दृढ़ता दिखी और अपनी सेना फिर से चमक उठी। उत्तम प्रजातंत्र का दृश्य खड़ा हुआ है।
आतंक का खतरे को लेकर बड़ा बयान
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को दोगला कहा है। मोहन भागवत ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि "शांतिपूर्वक रह सके इसके लिए अलग हुए और अलग होते ही अशांति प्रारंभ कर दिया। ये दोगलापन जब तक जाता नहीं, तब तक देश में ये खतरा बना रहेगा।" मोहन भागवत ने कहा कि टेढ़ापन जब तक कायम है, द्विराष्ट्र का भूत जब तक मन में कायम है तब तक देश में आतंक का खतरा बना रहेगा।
Leave a comment