CRITICS CHOICE AWARD: फिर से ‘RRR’ ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर जीता सभी का दिल, अब इस अवार्ड को किया हासिल

CRITICS CHOICE AWARD: फिर से ‘RRR’ ने ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर जीता सभी का दिल, अब इस अवार्ड को किया हासिल

'RRR' has won the Critics' Choice Award:साउथ फिल्म आरआरआर की अवार्ड जीतने का सिलसिला जारी है। बता दें कि आरआरआर फिल्म को एक ओर अवार्ड से नावाजा गाया है। इसकी जानकारी क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी गई है। साथ ही एक वीडियो भी साझा की गई है।

फिर से ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर ‘RRR’ने नाम किया रोशन

दरअसल एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआरका दुनियाभर में डंका बज रहा है। एक बार फिर फिल्म को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत का नाम ऊंचा कर दिया है। बता दें कि हाल ही में फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाजा गया था वहीं राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड जीता है। क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एसएस राजामौली का एक वीडियो भी साझा की है वीडियो में वो हाथ में ट्रॉफी लिए दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ दिख रही है। ये पल ना सिर्फ आरआरआर फिल्म के लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी बेहद खास है।

80वें गोल्डन अवॉर्ड का मिल चुका है अवार्ड

इससे पहले साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli) की फिल्म आरआरआर (RRR) को  ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को बेस्ट सॉन्ग गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था। अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आयोजित 80वें गोल्डन अवॉर्ड सेरमनी राम चरण, जूनियर एनटीरआर और एसएस राजामौली उपस्थित रहे थे। नाटू नाटू' सांग ने टेलर स्विफ्ट और रिहाना के गानों को पछाड़ते हुए ये प्रसिद्धि हासिल की। इस अवॉर्ड शो में दुनियाभर की बेहतरीन फिल्मों, टीवी शो और गानों को सम्मान दिया जाता है।

फिल्म को बांटा दो कैटेगरी में

'आरआरआर' फिल्म ने इस अवॉर्ड शो की दो कैटेगरी में जगह बनाई। जिसमें से उसे विदेश फिल्म कैटेगरी में निराशा मिली लेकिन, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में  'नाटू नाटू' को स्थान मिला। जबकि सर्वश्रेष्ठ विदेश फिल्म का अवॉर्ड 'अर्जेंटीना 1985' ने अपने नाम किया। 'नाटू नाटू' सॉन्ग को मिली इस प्रसिद्धि पर फैंस झूम उठे। वहीं सुपरस्टार चिरंजीवी ने बेटे राम चरण समेत पूरी RRR टीम को बधाई दी।

Leave a comment