केंद्र सरकार के बजट में कुछ नहीं था, और ना ही हरियाणा के बजट में लोगों को कुछ मिलने वाला हैं- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

केंद्र सरकार के बजट में कुछ नहीं था, और ना ही हरियाणा के बजट में लोगों को कुछ मिलने वाला हैं- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

former cm bhupinder singh in rohtak: हरियाणा में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रतिपक्ष नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है, मगर अडानी और रामदेव को लेकर के सवालों से बचते नजर आए।सरकारी कर्मचारी काफी लंबे समय से पूरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं। वहीं राजस्थान पंजाब हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल किए जाने के बाद सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन और तेज हो गया है।

वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने से इनकार कर दिया है। सीएम ने कहा है कि केंद्र के एक अधिकारी ने मैसेज भेजकर कहा है कि अगर पुरानी पेंशन बहाल होगी तो 2030तक देश बर्बाद हो जाएगा। इस बयान को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा है कि राजस्थान, पंजाब, हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल कर दी गई है क्या वह बर्बाद हो गए हैं। पुरानी पेंशन स्कीम कर्मचारियों का हक है उन्हें मिलना चाहिए। आज इतनी महंगाई हो गई है हमारी सरकार आएगी तो इसको लागू करेगी।

उन्होंने कहा कि जब नई पेंशन स्कीम लागू हुई थी तब उस हिसाब से राज्य सरकार ने लागू किया था मगर आज के समय में वह इतनी लाभदायक साबित नहीं हुई। पूरे देश में कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली की मांग कर रहे हैं। ईटेंडरिंग को लेकर सरपंचों का धरना प्रदर्शन को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस पर मैं पहले भी बयान दे चुका हूं कि ईटेंडरिंग से भ्रष्टाचार  को बढ़ावा मिलेगा। ईटेंडरिंग से घोटाले साबित होंगे बीजेपी सरकार घोटालों की सरकार है एक के बाद एक घोटाला इस सरकार में हो रहा है।

हरियाणा के आगामी बजट को लेकर भी उन्होंने कहा कि इस वजह से कोई उम्मीद नहीं है केंद्र सरकार के बजट में भी कुछ नहीं था। हरियाणा के बजट में भी लोगों को कुछ मिलने वाला नहीं है। महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी। प्रदेश सरकार पर चार लाख करोड़ का कर्ज हो गया है। मगर इस सरकार ने विकास के नाम पर एक इंट भी नहीं लगाई है। आज तक ना कोई मेट्रो की एक इंच बढ़ाई है ना कोई उद्योग लगा है। सड़को में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं।

वही रामदेव और अडानी पर पूछे गए सवाल को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बचते नजर आए उन्होंने कहा कि इस पर मैं क्या टिप्पणी करू  यह उनका निजी मामला है। अडानी को लेकर हमारी पार्टी ने अपना एजेंडा रख दिया है। केजरीवाल पर ईडी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर केस दर्ज किए जाने और कार्यवाही को लेकर कहा इस पर मैं क्या कह सकता हूं मगर किसी पर राजनीतिक द्वेष से कार्यवाही नही होनी चाहिए।

Leave a comment