
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद लोगों में रोष है. वहीं इस आत्महत्या मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन बुलाया है. जानकारी के मुताबिक, सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंच चुकी है.
आपको बता दें कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आज सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची है. पुलिस की अब तक की जांच और सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अब तक मौत की वजह आत्महत्या ही पाई गई है लेकिन तमाम तरह के आरोपों और खुलासों के बाद मामले के हर पहलू पर गौर किया जा रहा है. बताया ये भी जा रहा है कि सुशांत पिछले 6 महीने से भारी डिप्रेशन में थे. संभव है कि पुलिस इस डिप्रेशन की वजह को लेकर भी उनके दोस्तों से पूछताछ करे.
वहीं एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगा कर जान दे दी थी. सुशांत का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया था और उनका परिवार आज पटना में सुशांत की अस्थियां विसर्जित करेगा. सुशांत की बहन कीर्ति ने इस बात की जानकारी अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए सुशांत के फैन्स को दी है. सुशांत की बहन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया, "कल पटना स्थित अपने घर सुरक्षित पहुंच गए. उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने दुआ की और प्रक्रिया पूरी करने में हमारी मदद की. हमें कोई दिक्कत नहीं हुई. आज हम भाई का अस्थि विसर्जन करेंगे.
Leave a comment