India vs Pakistan: सीजफायर को लेकर रेवंत रेड्डी का PM पर हमला, बोले- "राहुल प्रधानमंत्री होते तो PoK अपना होता"

Telangana CM Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आलोचना करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री होते तो (PoK) अब तक भारत का हिस्सा होता। उन्होंने केंद्र सरकार पर साहस और रणनीति की कमी का आरोप लगाया और युद्धविराम के फैसले पर पारदर्शिता की मांग की।
सीजफायर पर उठाए सवाल
रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि "चार दिन के संघर्ष के बाद क्या हुआ? किसने आत्मसमर्पण किया? हमें कुछ नहीं पता। युद्धविराम की घोषणा भारत सरकार ने नहीं बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की।" उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया कि युद्ध शुरू करने से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। लेकिन युद्धविराम के समय विपक्ष को क्यों नहीं शामिल किया गया। रेड्डी ने 1971 के युद्ध का हवाला देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि युद्ध केवल भाषण देने से नहीं बल्कि साहस और रणनीति से जीता जाता है।
राहुल गांधी की तारीफ और मोदी पर तंज
रेड्डी ने राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा "अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो वह PoK को भारत में मिला लेते। मोदी जी 1,000 रुपये के पुराने नोट की तरह हैं। जिनका अब कोई मूल्य नहीं।" उन्होंने जोर देते हुए कहा कि देश को राहुल जैसे नेतृत्व की जरूरत है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर निर्णायक कार्रवाई कर सके। रेड्डी ने 'जय हिंद यात्रा' का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता दिखाने का प्रयास है जिनका मनोबल केंद्र सरकार की नीतियों से प्रभावित हुआ है।
विपक्ष की मांग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी सीजफायर, पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा "यह राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति का मामला है। संसद में चर्चा जरूरी है।" खड़गे ने 28 अप्रैल को भी इस मुद्दे पर विशेष सत्र की मांग की थी, जिसे अब तक स्वीकार नहीं किया गया।
Leave a comment